CG News 06 अप्रैल 2022 : छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग नवा रायपुर द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार बेमेतरा जिले के 6 सरपंच तथा 13 पंचों के उपनिर्वाचन 2022 कराये जाने हेतु फोटो युक्त वोटर लिस्ट तैयार करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) विलास भोसकर संदीपान ने एक आदेश जारी कर अपर कलेक्टर बेमेतरा को सम्पूर्ण जिले के लिए अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Also Read : CG News : स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थी किसी भी दुकान से यूनिफॉर्म खरीदने के लिए स्वतंत्र
इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार नवागढ़ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए गये हैं। नवागढ़ विकासखण्ड के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घठोली, भोपसरा, रनबोड़, धौराभाठाखुर्द, गोढ़ीकला, संबलपुर एवं बाघुल, बेरला के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बेरला को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बेरला विकासखण्ड के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कंडरका, लावातरा (लें),
खमतराई, गोंड़गिरी एवं कुसमी शामिल है। बेमेतरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बेमेतरा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। (CG News) बेमेतरा विकासखण्ड के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोदवा, भंसुली, मटका, मरतरा, बहेरा (का) एवं लोलेसरा शामिल हैं।