CG NEWS : 16 फरवरी को 14 गांवों में लगेगा समाधान शिविर

0
195
CG NEWS : 16 फरवरी को 14 गांवों में लगेगा समाधान शिविर

उत्तर बस्तर कांकेर, (CG NEWS) 15 फरवरी 2024 : जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए जिले के ग्राम पंचायतों में चयनित क्लस्टरवार समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 फरवरी को अंतागढ़ विकासखंड के ग्राम मातला ‘अ’ एवं बड़ेतेवड़ा, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम नारायणपुर और सम्बलपुर, चारामा विकासखण्ड के ग्राम लिलेझर और कोटतरा, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड में ग्राम मंगहुर और सुखई,

कांकेर विकासखण्ड के ग्राम अण्डी और पीढ़ापाल, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम मायापुर और ऐसेबेड़ा तथा नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम दबेना और डुमरपानी में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here