CG News : बालक क्रीड़ा परिसर में अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए रिक्त 19 सीटों पर चल रही चयन प्रक्रिया

Must Read

CG News : सत्र 2022-23 के लिए शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड बालक क्रीड़ा परिसर में अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 19 रिक्त सीटों के लिये चयन प्रक्रिया किया जा रहा है। स

हायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से प्राप्त जानकारी अनुसार बालक क्रीड़ा परिसर में नए छात्रों के चयन के लिए पूर्व माध्यमिक स्तर विद्यालयों के छात्रों का प्रांरभिक चयन 22 जून से 25 जून 2022 तक विद्यालय एवं विकासखंड स्तर पर और अंतिम चयन 28 जून और 29 जून को शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेंड्रारोड के क्रिडांगन में सुबह 9 बजे से किया जाएगा।

CG News : 

क्रिड़ा परिसर में जिमनास्टिक, हैंडबाल, तीरंदाजी और एथलेटिक्स चार विधाएं संचालित है। चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए छात्रों की आयु सीमा 31 दिसंबर 2022 की स्थिति में 14 वर्ष से कम होनी चाहिए। कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए उक्त चारों विधाओं में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रवेशित छात्रों को निःशुल्क खेलकूद प्रशिक्षण के साथ छात्रावास, शिष्यवृत्ति, किट्स, गणवेश, खेलकूद संबंधी उपकरण और सामग्री की सुविधा दी जाती है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles