ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा/संवाददाता : देवकृष्ण पांडे
CG News : पेण्डारी हाई स्कूल से नौवीं एवं 11वीं की परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों को (CG News ) अज्ञात बोलेरो वाहन ने मारी टक्कर एक की घटनास्थल पर मौत दो गंभीर रूप से घायल दोनों का उपचार वाड्रफनगर स्वास्थ्य केंद्र में जारी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मदनपुर के रामखेलावन शुरू सिंह (CG News ) उम्र 17 वर्ष कक्षा ग्यारहवीं का छात्र घटनास्थल पर मौत हो गई है।
CG News
(CG News ) वही ग्राम पोखरा के कक्षा ग्यारहवीं के 17 वर्षीय जयप्रकाश कुशवाहा को गंभीर चोट आई है तथा ग्राम मदनपुर के ही संदीप पिता रामभरोस कक्षा 9वी उम्र 15 वर्ष को भी गंभीर चोट आई है घटना दोपहर का 12:30 बजे की है घायलों को एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु भेजा गया है घटना से ग्राम मदनपुर में शोक का वातावरण है।