CG News : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम जारी है। बुधवार को संजारी बालोद विधानसभा के लिए 135 करोड़ रुपए के 126 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसके साथ अब तक 4 दिन में सीएम ने जिले को 485 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है।
यह भी पढ़ें :-President Macron: प्रधानमंत्री मोदी ने सही कहा था, यह युद्ध का समय नहीं…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 109 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत के 84 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 26 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत के 42 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।
बालोद दौरे के चौथे दिन मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से समीक्षा बैठक भी की। सीएम ने गुरुर क्षेत्र में गिरते जल स्तर को लेकर चिंता जताई है। लोगों को नरवा गरवा-घुरवा बारी योजना के फायदे बताने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम ने कहा कि, सुपोषण योजना में गर्म भोजन मिलना सुनिश्चित हो। अवैध शराब बिक्री पर रोक लगे।
यह भी पढ़ें :-अस्थाई पटाखा लायसेंस के लिए लोक सेवा केंन्द्र,च्वाईस सेंटर से ऑनलाईन करे आवेदन
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखें। सीमांकन, बटांकन प्रकरण का समाधान करें। अघोषित विद्युत कटौती की शिकायतों का निराकरण करें। गोठान, सीसी रोड का निर्माण प्राथमिकता से किया जाए।इस दौरान उन्होंने ये भी पूछा कि 5 डिसमिल जमीन की खरीद बिक्री पर किसी प्रकार की कोई रोक तो नहीं है। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि, आम जनता की समस्याओं और उनकी शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर हो।