CG News : राष्ट्रीय मल्लखंब हैण्ड स्टैण्ड प्रतियोगिता के विजेता पहुंचे नारायणपुर, हुआ जोरदार स्वागत

Must Read

CG News : जिले के होनहार विद्यार्थी शिक्षा, खेलकूद व अन्य क्षेत्रों में लगातार उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर अपना स्थान बनाते हुए लोकप्रिय हो रहे हैं। वहीं जिले की छुपी प्रतिभा को निखारने गुरू भी कड़ी मेहनत कर लगातार प्रयास कर रहे है। इसी का परिणाम है कि छात्र नई बुलंदियों को छू रहे है।

अभी हाल ही में अबूझमाड़ मल्लखम्ब एण्ड स्पोर्ट्स अकादमी नारायणपुर के दो अबूझमाड़ निवासी राकेश कुमार वड़दा जो शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा सातवी के, छात्र ने गोरेगांव मुम्बई में आयोजित राष्ट्रीय मल्लखंब हैण्ड स्टैण्ड प्रतियोगिता में भारतीय रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक तथा राजेश कोराम ने रजते पदक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर छतीसगढ़ प्रदेश ही नहीं वरन् जिले का नाम रोशन किया है।

CG News :

विदित हो कि गुरुवार को सुबह पाँच बजे जैसे ही ये छात्र नगर पहुँचे, वहां मल्लखे के सदस्य, पालकगण बड़ी संख्या में नागरिक, छात्र-छात्राओं ने जोरदार रंग गुलाल, आरती, पुप्प माला, पुष्प वर्षाकर एवं डीजे की धुन पर आत्मीय स्वागत किया तथा बाजे-गाजे के साथ थिरकते नन्हे बच्चों ने उत्साह से मल्लखम्ब अकादमी पहुँचे।

CG News :

प्रमुख कोच मनोज प्रसाद को भी लोगों ने बधाईयाँ देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। इस अवसर पर अजय जांगड़े, मंगलू उसेडी, संतोष, सुरेश ध्रुव, सरस्वती उसेण्डी, ब्यूटी हक, मनोज बागडे प्राचार्य, उमाशंकर यादव, परमानंद, हरिलाल भुआर्य, राकेश कुरे उपस्थित थे।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles