CG NEWS: युवती की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, हत्या की आशंका

Must Read

CG NEWS: उरगा के समीप रेलवे ट्रेक पर एक युवती की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. मॉर्निंग वॉक पर गए कुछ लोगों ने लड़की की क्षत-विक्षत लाश देखी. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. उसके शरीर में जख्म के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.CG News : लवन शाखा नहर के कार्यो के लिए 64 लाख रूपये स्वीकृत

CG NEWS:फॉरेंसिक एक्सपर्ट


बता दें कि, उरगा थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. रेलवे कर्मी सुबह जब काम पर निकले तो युवती की लाश देखी गई और उनके होश उड़ गए. घटना की सूचना मिलने पर उरगा टीआई राजेश जांगड़े अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया और जांच कार्रवाई शुरू की गई. वहीं ग्रामीणों की माने तो सुबह सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचे और लाश को देखा तो उन्हें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने उसकी हत्या कर लाश को फेंक दिया होगा

CG NEWS: मृतिका के शरीर में जख्म


उरगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि मृतिका के शरीर में जख्म के निशान मिले हैं. उसका चप्पल भीस घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिला है. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे हत्या मान रही है. इसी आधार पर मामले की विवेचना की जा रही है. फिलहाल शव की शिनाख्ति नहीं हो पाई है पुलिस तमाम पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है.

CG NEWS:साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे


जानकारी के अनुसार घटना रात के वक्त की है. कुछ साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जब तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो जाती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता. बहरहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस का दावा है की जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles