CG: परसा- चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दु नववर्ष और चैत नवरात्र के पावन अवसर पर हिन्दु समाज के द्वारा परसा CG News : स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव 5 अप्रैल को रायपुर लौटेंगेसे डकई तक बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें परसा, भकुरा, हँसुली, करमहा, केपी, अजिरमा, डकई, भफोली, भिठीखुर्द, कंचनपुर, बकनाखुर्द, पड़सिली आदि गाँवों सहित आसपास के गांव से हिन्दु समाज के लोग शामिल होकर हर्षोल्लास से बाइक रैली निकालकर नववर्ष का स्वागत किए। यह विशाल रैली ग्राम परसा से शुरू होकर लगभग 12 गांव से होते हुए डकई में संपन्न हुई। जहाँ विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई थी।
CG:
इस कार्यक्रम में किशन केशरी, नित्या सिंह, गंझा ठाकुर, संतोष जायसवाल, सुमित गुप्ता, लक्ष्मण यादव, धर्मेंद्र जायसवाल, विवेक पैकरा, बसंत गिरी, अनिल राजवाड़े, माखनलाल कश्यप, अशोक अग्रवाल, इंदर भगत, अमित गुप्ता, समीर मंडल, अनंत मंडल, उपेन्द्र सिंह, अजय गुप्ता, लव कुमार, विकास शर्मा, आदित्य गुप्ता, अक्षय जायसवाल, सुमित पैकरा, नेतराम पैकरा, जयलाल पैकरा, सुयश केशरी, रिकेश यादव, मनोहर यादव, अमन केशरी, सिद्धार्थ केशरी सहित बड़ी संख्या में हिन्दु समाज के लोग शामिल हुए।