CG Politics : मोदी की गारंटी पर भरोसा जताने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता का अभार – बृजमोहन

0
188
CG Politics : मोदी की गारंटी पर भरोसा जताने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता का अभार - बृजमोहन

रायपुर (CG Politics ) : छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है। सोमवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मतदान में महिलाओं के वोटिंग प्रतिशत से साफ हो गया हैं कि, महिलाओं को महतारी वंदन के तहत 12,000 रुपए प्रति वर्ष, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, बेटी होने पर डेढ़ लाख रुपए, 10 लाख तक का मुफ्त इलाज, आदि मोदी की गारंटी पसंद आई है और महिलाओं ने उस पर भरोसा जताया है।

बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि, भाजपा छत्तीसगढ़ में बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है।
वहीं कांग्रेस द्वारा अपने प्रत्याशियों से प्रमाण पत्र लेने पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि, भूपेश बघेल की बॉडी लैंग्वेज बता रहा है कि कांग्रेस को हार का डर सता रहा है। और उसकी समीक्षा के लिए ये प्रयास किए जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here