CG: 520 युवाओं को स्कील डेव्हलपमेंट के लिए प्रशिक्षित करेगी एसईसीएल

Must Read

CG: छत्तीसगढ़ राज्य में अपने कार्य संचालन के जिलों जैसे कोरबा, रायगढ़, अम्बिकापुर, सूरजपुर आदि जिलों में से चयनित 520 युवाओं को एसईसीएल स्कील डेव्हलपमेंट का प्रशिक्षण प्रदान करेगी।सीएसआर के तहत इस हेतु विकसित प्रोजेक्ट का कार्यान्वयन सिपेट के कोरबा व रायगढ़ सेन्टरों पर किया जाएगा।उक्त में से लगभग 300 प्रशिणार्थियों की ट्रेनिंग शुरू की जा चुकी है। CG News : शिवरीनारायण में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के कार्यों का लोकार्पण 10 अप्रैल को

CG: सिपेट कोरबा सेन्टरपर


इनमें सिपेट कोरबा सेन्टरपर 220 छात्र वहीं सिपेट रायपुर सेन्टरपर 80 छात्र प्रशिक्षण ले रहे हैं ।स्कीलडेव्हलपमेंट का यह प्रशिक्षण कार्य क्रम बेरोजगार युवकों के लिए संचालित किया जा रहा है जिसमेंटेªनिंग के साथ-साथरहने एवंअन्य व्यय शामिलहैं ।लगभग छैः माहकाप्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं के लिए निःशुल्कहोगा।

इसके पूर्व भी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सिपेट रायपुर के जरिए 40 युवाओं का स्कील डेव्हलपमेंट कार्यक्रम संचालित किया गया था जिसके प्रशिक्षण उपरांत उक्त बैच के शत-प्रतिशत युवाओं को रोजगार हेतु प्लेसमेंट प्राप्त हुई।सिपेट अर्थात सेन्ट्रल इन्सटिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी भारत सरकार के रसायन व उर्वरकमंत्रालय के अधीन कार्यरत संस्थान है जिनके द्वारा रोजगारो न्मुखीस्कीलडेव्हलपमेंट कार्य क्रमसंचालित किए जातेहैं।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles