CG: आपके सिलेंडर से गैस चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, आप ऐसे रहे अलर्ट

Must Read

CG: अगर आप रसोई गैस सिलेंडर खरीद रहे है तो सावधान हो जाइए क्योंकि इन दिनों आपके रसोई गैस से गैस चोरी करने वाला गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है.CG News : रेशम उत्पादन केन्द्र में महिलाओं को दिया जा रहा टसर धागाकरण प्रशिक्षण

जो बढ़ती मंहगाई में आपके बजट पर सीधा असर डालेगा. राजधानी रायुपर में ऐसे ही घरेलु गैस सिलेण्डर से गैस चोरी के कुछ मामलें सामने आए है, एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया है कि राजधानी में रोजाना 5 लाख रुपए तक की गैस की चोरी हो रही है. लेकिन हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बता रहे है जिससे आप ऐसे गिरोह के चंगूल में आने से बच सकते है.

CG:सिलेंडर लेते समय ध्यान रखे इस बात का

आपके घर में डिलवरी बॉय सिलेंडर लेकर आता है तो आप सिलेंडर तौलवा कर लेने की मांग कर सकते है. गैस गोदाम से ले रहे है तो भी तौलवा कर ही ले. आपको सिलेंडर में गैस कम लगे तो आप नापतौल विभाग के इस नंबर पर 9424214600 पर शिकायत कर सकती हैं. या फिर सीधे गैस एंजेसी में फोन लगाकर इसकी शिकायत कर सकती हैं.

CG:जान लिजिए घरेलु गैस सिलेंडर के ये नियम

घरेलु गैस सिलेंडर का वजन 14.2 किग्रा होना चाहिए. खाली सिलेंडर की वजन 15 से 16.5 तक होता है तो इस हिसाब से भरी हुई गैस सिलेंडर का वजन 30 किग्रा के आस पास होगा. गैस सिलेंडर में प्लास्टिक की सील और कैप लगी होनी चाहिए. कुछ कंपनियों ने होलोग्राम लगी टेंपर एविडेंट सील का भी प्रयोग करना शुरू कर दिया है. गैस गोदाम में 50 किलो की क्षमता वाला इलेक्ट्रिक या मैकेनिकल कांटा रखना अनिवार्य है.

CG:ऐसे होती है गैस सिलेंडर से गैस की चोरी

सिलेंडर में लगी टेंपर एविडेंट सील में पहले पेचकश से छोटा से छेद करते है फिर उसे पेचकश के माध्यम से सिलेंडर के ढक्कन में लगे लोहे के तार को थोड़ा पुश करते है, जिसके बाद सील आसानी से उपर उठ जाती और 2 से 3 किलो गैस निकाल लेते है. जिससे की आपको पता भी नहीं चलता.

CG:मुताबिक गैस कंपनियों की जिम्मेदारी

थोड़ा ध्यान देकर आप हर महिने होने वाले 50 से 100 रुपए के नुकसान को बचा सकती है। नियमों के मुताबिक गैस कंपनियों की जिम्मेदारी है कि ग्राहक को डिलीवरी के वक्त सिलिंडर तौल कर दिया जाए ऐसा नही होने पर इसकी जिम्मेदारी नापतौल विभाग की होगी उचित कार्यवाही न होने पर उपभोक्ता फोरम में भी शिकायत कर सकते हैं.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles