CG: थाने पहुंची महिला ने कहा..सर मैंने दूसरी शादी कर ली है…फिर कही हैरान करने वाली बात

Must Read

CG: शिवपुरी। थाने पहुंची महिला ने कहा-सर मैंने दूसरी शादी कर ली है, बच्चे को मेरे पहले पति तक पहुंचा दो। यह सुनकर पुलिस वाले भी दंग रह गए। Hungary: ट्रेन पटरी से उतरी, कई लोगों की मौतमहिला ने थाने में बताया कि वे पहले पति को छोड़कर बच्चे को लेकर भाग गई थी, मैंने दूसरी शादी भी कर ली है, लिहाजा पहले पति के बच्चे को उस तक पहुंचा दिया जाए।

CG: प्रभारी सुनील खमरिया

शिवपुरी के सिटी कोतवाली थाने पहुंची महिला रचना धाकड़ ने बताया कि उसकी शादी 4 साल पहले पोहरी के ग्राम गुड़ा निवासी सुनील धाकड़ के साथ हुई थी। इस बीच उसके दो बच्चे भी हुए। बीते कुछ समय पहले उसकी मुलाकात फोन पर पानीपत के रहने वाले लड्डू गुर्जर से हुई थी। जिसके बाद मैं उसे अपना दिल दे बैठी। दिल देने के बाद उसने 4 माह पहले लड्डू गुर्जर से शादी कर ली और उसी के साथ पानीपत में रहने लगी।

CG: प्रभारी सुनील खमरिया

पानीपत में वह अपने छोटे बेटे को साथ ले गई और बड़े बेटे को उसके पहले वाले पति सुनील धाकड़ के पास ही छोड़ गई थी। पहले पति सुनील धाकड़ के द्वारा लगातार उस पर छोटे बेटे को वापस करने का दबाव बनाया जा रहा था जिसे वह वापस करने आज सिटी कोतवाली थाने पहुंची है। महिला का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में वह अपने छोटे बच्चे को अपने पहले पहले पति सुनील धाकड़ के सुपुर्द करेगी।

CG: प्रभारी सुनील खमरिया

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खमरिया का कहना है कि महिला की पहले गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसे पानीपत से पुलिस ने दस्तयाब किया था। मामला एसडीम कोर्ट में हैं। आज फिर महिला बच्चे को वापिस करने आई है। महिला के पहले वाले पति को बुलाया गया है। अगर उसका पति बच्चे की मांग कर रहा है और रचना बच्चे को देना चाह रही है इसका फैसला बच्चे की उम्र को देखते हुए एसडीएम कोर्ट में लिया जाएगा।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles