सीजीपीएससी प्री-2022 व्यवस्थित और शांतिपूर्ण संपन्न हो – कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया

Must Read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 12 फरवरी 2023 : कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के अरपा सभा कक्ष में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2022 की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बी.सी. एक्का उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 2022 रविवार 12 फरवरी 2023 को दो पालियों में आयोजित किया गया है।

प्रथम पाली-प्रातः 10 बजे से 12 बजे और द्वितीय पाली-अपरान्ह 3 से 5 बजे संपन्न होगा। परीक्षा में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी के पास प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। जिले में कुल 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जो गौरेला और पेन्ड्रा में होंगे, जिसमें कुल 2095 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

कलेक्टर महोबिया ने बैठक में कहा कि यह गर्व की बात है कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले को छत्तीसगढ़ पीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा के लिए पहली बार परीक्षा केन्द्र बनाया है। हमारा परफार्मेन्स अच्छे से अच्छा होना चाहिए।

यह भी पढ़ें :-अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना 17 फरवरी 2023 तक जारी होने की आशा

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केन्द्राध्यक्ष अभ्यर्थियों को परीक्षा के पूर्व सूचना दे दें कि किसी भी प्रकार का नकल, डिजिटल घड़ी आदि यदि आपके पास हैं तो उसे केंद्राध्यक्ष को दे दें। यदि निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार का नकल सामग्री पाई जाती है तो परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट के बाद किसी भी हालत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कलेक्टर ने जिला प्रशासन के कुशल नेतृत्व में सीजीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 2022 संचालित करने के लिए शांति, सौहार्द्रपूर्ण और सभी अधिकारियों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 2022 के नोडल अधिकारी सह संयुक्त कलेक्टर आनंदरूप तिवारी ने सभी केन्द्राध्यक्षों को उनकी जिम्मेदारी एवम परीक्षा से जुड़े सभी कार्य की विस्तृत जानकारी दी। किसी भी प्रकार के परीक्षा संबंधी मार्गदर्शन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को मोबाइल नंबर दिया गया। प्रवेश पत्र संकलन, वितरण, फ्लाइंग स्क्वाड की टीम आदि की रूपरेखा का समय-निर्धारण कर सुनियोजित कार्य करने के लिए सभी अधिकारियों को कहा।

पात्रतानुसार गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के आरक्षित वर्ग (एसटी,एससी और ओबीसी वर्ग) को यात्रा भत्ता दिया जाएगा। अन्य जिले के निवासी आरक्षित वर्ग के परीक्षार्थियों को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के परीक्षा केन्द्र में यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। बैठक में केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि किसी भी वास्तविक परीक्षार्थियों को पहचान पत्र की कमी के कारण परीक्षा से वंचित नहीं किया जाए।

ऐसे प्रकरण में आवश्यकनुसार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर उचित मार्गदर्शन प्राप्त करना है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर द्वय सुऋचा चन्द्राकर, नितीश वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार चंद्रा सहित सभी केन्द्राध्यक्ष, पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles