Chhath Puja 2022 : भारत में आज छठ पूजा की धूम है। आज (30 अक्तूबर) ही डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं। साथ ही, कहा कि देश के हर शख्स का जीवन भगवान भास्कर की आभा से आलोकित रहे। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?
UP NEET UG Counseling 2022 : यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए डॉक्यूमेंट करेक्शन विंडो खुली
छठ पर्व के मद्देनजर पीएम मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है।’
सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2022