Chhattisgarh: शहर में पौधों के संरक्षण के लिए लगाए जायेंगे 1000 नग ट्री-गार्ड, 5 जून को मनाया जाएगा पर्यावरण दिवस…

0
200

दुर्ग: नगर पालिक निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में पर्यावरण व उद्यानिकी प्रभारी सत्यवती वर्मा के अध्यक्षता में विभागीय समिति के सदस्यों के साथ अहम बैठक लेकर आज आगामी 05 जून पर्यावरण दिवस मनाये जाने के संबंध में प्रस्ताव पर चर्चा किया गया।

दुर्ग निगम द्वारा पिछले वर्षो की तरह इस वर्ष भी 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृहद मात्रा में वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाये जाने को लेकर समिति के सदस्यों ने अपनी सहमति दी। चर्चा के दौरान ट्री-गार्ड बनाये जाने के संबंध में विचार कर निर्णय लिया गया।इसके अलावा अन्य प्रस्ताव पर चर्चा किया गया।

शहर में पौधों के संरक्षण के लिए 1000 नग ट्री-गार्ड बनाये जाने की स्वीकृति दी गई। साथ ही प्रभारी श्रीमती वर्मा ने कहा कि लोक-कला मार्ग में स्थित पौधों के संरक्षण के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था हेतु नल कनेक्शन लगाये जाने के लिए भी स्वीकृति की गई। विभागीय समिति के सदस्यों के साथ बैठक में कविता तांडी, निर्मला साहू, प्रेमलता साहू, उषा ठाकुर, एल्डरमेन रत्ना नारमदेव के अलावा उद्यान प्रभारी अनिल सिंह,पुषोतम साहू आदि मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here