Chhattisgarh : 12वीं की व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा सम्पन्न, 17 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

0
186
Chhattisgarh : 12वीं की व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा सम्पन्न, 17 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

बेमेतरा 28 मार्च 2023 : छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2023 में आज मंगलवार 28 मार्च 2023 को विषय व्यावसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा 20 केंद्रों में आयोजित हुई।

कक्षा 12वी में कुल पंजीकृत 11403 विद्यार्थी है। आज दर्ज 1021 में 1004 प्रविष्ट एवं 17 अनुपस्थित रहें। जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा केन्द्र का सघन निरीक्षण किया गया।

भावेश सिंह द्वारा परीक्षा केन्द्र देवरबीजा, गाड़ाडीह, कन्या शाला साजा का, अल्का शुल्का जिला प्रबंधक नागरीक विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्र खण्डसरा का, बरखा कासु उप संचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्र कुंरा, नादघाट, टेमरी, जेवरा का,

नायब तहसीलदार थानखम्हरिया द्वारा परीक्षा केन्द्र सेजेस थानखम्हरिया का निरीक्षण किया गया। परीक्षा शांति पूर्ण से सम्पन्न हुआ। केन्द्राध्यक्षों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नकल प्रकरण निरंक रहा जिले में हायर सेकेण्डरी परीक्षा सम्पन्न हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here