Chhattisgarh : कांग्रेस, जनता कांग्रेस जोगी,समेत कई संगठनों के 300 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

0
167
Chhattisgarh : कांग्रेस, जनता कांग्रेस जोगी,समेत कई संगठनों के 300 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

रायपुर : भाजपा सरकार के सुशासन के चलते विभिन्न राजनीतिक दलों, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों के लोग लगातार भाजपा में शामिल हो रहे है। रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ब्रिजोमाहन अग्रवाल जनसंपर्क के दौरान मंदिर हसौद के खौली गांव में कांग्रेस, जनता जोगी कांग्रेस के पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच समेत विभिन्न संगठनों के 300 से लोग भाजपा में शामिल हुए।

बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य कल्पना पवित्र साहू, पंच प्रेमदास बघेल,पंच लालाराम बघेल, मनीष रात्रे,नरेन्द्र बांदे,जीतराम कोशरिया, टिकेशवर कोटरे, सेतकुमार कुरै, अनिल सोनवान, भावसिंग बारले राजकुमार मारली, गजानंद साहु नराका गायकवाड,वेद‌प्रकाश साहु विकास भानिकपुरी, नेतराम भापन घनश्याम मारको समेत 300 से ज्यादा लोगों को अंगवस्त्र पहनाकर भाजपा में स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : नारायणपुर में भाजपा नेता और उपसरपंच की हत्या, वनमंत्री बोले-कांग्रेसी और नक्सली मिलकर मार रहे हैं हमारे नेताओं-कार्यकर्ताओं को

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, भाजपा सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही साथ ही पार्टी की राष्ट्रहित की नीतियों के चलते ही लोग भाजपा में आ रहे है।

बृजमोहन अग्रवाल ने सभी को बधाई देते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने और जनता तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, श्याम नारंग, संजय ढीढी, सुनील मिश्रा समेत पार्टी के वरिष्ठनेता भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here