spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: सराफा कारोबारी के दुकान से दिनदहाड़े उठाईगिरी करने वाले 4 आरोपी...

Chhattisgarh: सराफा कारोबारी के दुकान से दिनदहाड़े उठाईगिरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सराफा कारोबारी के दुकान के सामने से दिनदहाड़े उठाईगिरी करने वाले 4 आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपियों की पहचान हो गई थी। इस घटना को उड़ीसा के अंतर्राज्यीय गिरोह ने अंजाम दिया था।

बता दें, एसपी रजनेश सिंह, ASP उमेश कश्यप, साइबर सेल प्रभारी एएसपी अनुज कुमार ने इस वारदात का खुलासा किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बरामद की उठाईगिरी में सोने चांदी समेत बाकी आभूषण बरामद किए हैं। वहीं दो हाईटेक मोटरसाइकिल जब्त की घई है। वारदात को सुलझाने में 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है।

एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि, चारों आरोपी उड़िशा के गंजाम और जाजपुर जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक प्रधान, अर्जुन प्रधान, आर्यन उर्फ महेश प्रधान समेत भोला प्रधान बताया गया है। इस घटना के अलावा यह गिरोह कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, मुंगली में वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img