Chhattisgarh: जुआ खेलते 5 जुआरी गिरफ्तार, हजारों रुपए नगद और ताशपत्ती जप्त…

0
211

धमतरी: खार में जुआ खेलते हुए 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है, जुआरियों से नगदी रुपए और ताश पत्ती जप्त कर कार्यवाही की गई है। ज्ञात हो कि एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर पुलिस के द्वारा लगातार जुआरियों पर कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को कुरूद पुलिस ने एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में ग्राम चर्रा के फुटहा खार के पास दबिश दी, जहां कुछ जुआरी जुआ खेल रहे थे।

जहां पुलिस को देख कुछ भागने में सफल भी हो गए वही 05 जुआरियों को पकड़ा भी गया। जिसमें सुरेन्द्र कुमार साहू 43 वर्ष ग्राम मोंगरा, ललित बैस 48 ग्राम चर्रा, मनहरण लाल ध्रुव 43 ग्राम सिवनीखुर्द, खिलेश्वर साहू 51 वर्ष ग्राम मंदरौद, गणेश धोबी निवासी ग्राम सिंधौरीकला का नाम शामिल है। जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 51,300 रुपये जप्त कर धारा 3 (2) छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं अलग से 151 के तहत कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में थाना प्रभारी दीपा केंवट, महेश साहू, प्लोकेश नेताम, सुदर्शन निषाद, मिथलेश तिवारी, राजू भारद्वाज, मनोज सिन्हा, संतोष ध्रुव, तोपसिंह ध्रुव, कमलेश विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here