Chhattisgarh: बालोद जिले में 898 चालकों से वसूला गया 4 लाख 65 हजार का जुर्माना…

0
326

बालोद: एसपी डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर बालोद जिले में 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान जहां गांवों/स्कूल/कॉलेजो में जाकर लगातार जागरूकता अभियान चालाया जा रहा है साथ ही लापरवाह वाहन चालकों पर लगातार अभियान चलाकर यातायात नियमों के उल्लघंन करने पर सख्ती से कार्यवाही भी किया जा रहा है।

माह जनवरी 2024 में 898 प्रकरणों में कार्यवाही कर 465500 समन शुल्क वसूल किया गया है। माह जनवरी 2024 के दौरान ध्वनि प्रदुषण के विरूद्व कार्यवाही करने के लिए अभियान चलाया गया है जिसमें अभी तक 05 प्रकरण में कोलाहॉल अधिनियम के तहत कार्यवाही एव ंप्रेशर हार्न में 218 प्रकरणों में कर्यवाही किया गया है। इस माह 2024 में शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 15 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश करने पर 1,21,000 रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 के दौरान 06.02.2024 को लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन यातायात कार्यालय बालोद जयस्तंभ चौक के पास प्रातः 10.30 बजे से परिवहन एवं पुलिस विभाग बालोद के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाना है। इस शिविर में वाहन चालकों का लर्निंग लायसेंस बनाया जाना है। लर्निंग लायसेंस बनवाने हेतु आधार कार्ड/पेन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र, जन्मतिथि के लिए अंकसूची जिसमें जन्मतिथि अंकित हो या जन्म प्रमाण पत्र एवं 01 पासपोर्ट साइज फोटों आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here