Chhattisgarh: आदिवासियों की भीड़ ने एसपी सदानंद कुमार पर किया हमला, आई चोट…

0
272

नाराणयपुर: चर्च तोड़ने गई आदिवासियों की भीड़ ने एसपी सदानंद कुमार पर हमला कर सिर फोड़ दिया है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. वहीं कलेक्टर भी मौके पर मौजूद हैं. जानकारी के अनुसार भीड़ को कंट्रोल करते वक्त एसपी को चोट आई है.

बता दें कि, नारायणपुर के बखरूपारा में धर्मांतरण के खिलाफ बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग एकत्रित हुए. आदिवासी समुदाय का आरोप है कि, ईसाई समुदाय ने आदिवासियों के साथ मारपीट की है. हाथ में डंडे लेकर और माथे पर तिलक लगाकर नारेबाजी की है. भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. इसी दौरान गुस्साई भीड़ ने एसपी और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. जिसमें एसपी के सिर पर चोट आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here