Chhattisgarh: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत…

0
205

बीजापुर: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को रौंदा, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं दो युवक घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा। यह घटना बीजापुर के महादेव घाट मोड़ पर हुई।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल देर शाम ग्राम अव्वापल्ली से बीजापुर की ओर आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी क्रमाक ष्टत्र20 ्य 5402 ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी।
/
इसके चलते बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्कॉर्पियो के चालक मौके से फरार हो गया। मृत युवक का नाम डेविड चन्द्रगिरी बताया जा रहा है, जो तोयनार पंचायत के ग्राम मोरमेड का निवासी था।

बीजापुर थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद हमारी टीम घटना स्थल पहुंचकर शव को पीएम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया है। घायलों का ईलाज जारी है। पुलिस हर पहलू से इस हादसे की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here