Chhattisgarh : निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु हितग्राहियों से अपील

Must Read

Chhattisgarh : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के द्वारा हितग्राहियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, एवं निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपील की है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुसार जिले के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले में आयुष्मान कार्ड जिले के समस्त शासकीय पंजीकृत अस्पतालों व सभी च्वाईस सेंटरों में निशुल्क बनाया जा रहा है। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनिल भारती ने हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र के साथ आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

Chhattisgarh

जिन लोगों ने पूर्व में आयुष्मान कार्ड बनवाया था परंतु जिनको आज तक आयुष्मान कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है वे स्वास्थ्य एवं निजी पंजीकृत अस्पतालों में या किसी भी च्वाईस सेंटरों में जाकर आयुष्मान कार्ड निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत करने के लिए टोल फ्री नम्बर 104 में सम्पर्क कर सकते हैं।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles