Chhattisgarh Assembly Election 2023 : जेपी नड्डा का कांग्रेस पर तंज-भूपेश सरकार घोटालों की सरकार

0
194
Chhattisgarh Assembly Election 2023 : जेपी नड्डा का कांग्रेस पर तंज...भूपेश सरकार घोटालों की सरकार

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पहुंचे डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम ठेलकाडीह में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी विनोद खांडेकर सहित राजनांदगांव व छत्तीसगढ़ में कमल के निशान में बटन दबाकर भाजपा की सरकार बनाने किया आव्हान…

दरअसल, छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने राजनांदगांव में बीजेपी की विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई मुफ्त करने के वादे पर हमला बोला। नड्डा ने कहा- पिछले चुनाव में भी यही बातें कही गई थीं, लेकिन उसे पूरा नहीं कर सके तो इस बार भी जुमला दोहरा दिया।

इसे भी पढ़ें :-Kerala में तीन सीरियल ब्लास्ट : मुंबई में भी अलर्ट, धर्मस्थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई

डोंगरगढ़ ठेलकाडीह में आयोजित सभा में नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के सारे चुनावी वादे चुनावी जुमले होते हैं। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है और उस धान के कटोरे को पांच साल से कांग्रेस लूट रही है। उन्होनें कहा कि बीजेपी रिपोर्ट कार्ड की सरकार है। हम जो कहतें है वो तो करते ही हैं, साथ ही जो नहीं कहते उसे भी कर के दिखाते हैं।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- कल चंद्रग्रहण लगा था, लेकिन छत्तीसगढ़ में पिछले पांच सालों से ग्रहण लगा हुआ है और वो ग्रहण कांग्रेस है। जिसने 5 सालों से प्रदेश का विकास रोक रखा है। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने जब भी राज किया सिर्फ अपने बारे में सोचा, लेकिन बीजेपी ने जनता का सोचा।

इसे भी पढ़ें :-MLA Disqualification Case : उद्धव और पवार गुट की याचिकाओं पर 30 अक्टूबर को शीर्ष अदालत में सुनवाई

नड्डा ने कहा कि इन्होंने गौ माता तक को नहीं छोड़ा। गोबर खरीदी की आड़ में 1300 करोड़ रुपए के गोबर घोटाले कर डाले। नड्डा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए 14 लाख 80 हजार आवास स्वीकृत किए। लेकिन भूपेश सरकार ने 12 लाख आवास बनने नहीं दिए।

जे पी नड्डा ने कहा- भूपेश सरकार घोटालों की सरकार है। प्रदेश की विधवा महिलाओं को पेंशन नहीं दिया। 2161 करोड़ रुपए का शराब घोटाला, पांच हजार करोड़ का चावल घोटाला और 540 करोड़ का कोयला घोटाला किया। उन्होंने DMF घोटालों का भी जिक्र किया।

बीजेपी अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा- केंद्र ने छत्तीसगढ़ में 35 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया। जल जीवन मिशन के जरिए 23 लाख महिलाओं को नल कनेक्शन और 34 लाख 55 हजार महिलाओं को शौचालय बनाकर दिए। उन्होंने मंच से बदलबो कांग्रेस के सरकार ल का नारा भी लगाया।

उन्होंने डोंगरगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार विनोद खांडेकर और खैरागढ़ उम्मीदवार विक्रांत सिंह के लिए वोट भी मांगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here