
गुण्डरदेही: गुण्डरदेही विधानसभा विधायक कुंवर सिंह निषाद के विधानसभा क्षेत्र के डौंडीलोहारा ब्लाक अंतर्गत ग्राम कसहीकला के आश्रित ग्राम बोरी में लगभग 350 की आबादी वाले ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर हो गए हैं। आपको बता दें कि सालों से वहां पर केसिंग पाइप को ऊपर करने की मांग उठ रही है ग्रामीणों की मांग के अनुरूप केसिंग पाइप के ऊपर नहीं करने से बरसात का पानी बोर एवं पाइप लाइन पर जाकर सीधा घर तक पहुंच रहे हैं कभी भी इस गांव में बड़ी बीमारी होने के संकेत प्राप्त हो रही है ग्रामीणों ने कई बार मांग कर चुके हैं।
बोर को ऊपर करके केसिंग पाइप लगाने के लिए. पर सरपंच सचिव ध्यान नहीं देने के कारण विगत 3 साल से हर बरसात में ग्रामीण गंदा पानी पीने के मजबूर हो गए हैं। कभी भी डायरिया जैसे बड़े गंभीर बीमारी हो सकते हैं। ग्रामीण,डोमन लाल साहू ने कहा कि कई बार सरपंच सचिव को अवगत करा चुके हैं पर इस बात को नजरअंदाज करके ग्रामीणों के साथ भेदभाव कर रहे हैं।
ग्रामीण दिलेश्वर साहू का कहना है केसिंग पाइप आ गया है मिस्त्री काम नहीं कर पा रहा है बहुत जल्द ठीक कराने की मांग करते हैं फिलहाल इस पाइप में गंदा पानी घर तक पहुंच रहे हैं, ग्रामीण यस राम साहू का कहना है पाइप लाइन से गंदा पानी आना स्वास्थ्य पर फर्क पड़ सकता है नल जल की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन होना चाहिए सुधार होना चाहिए।
उक्त मामले में ग्राम पंचायत सरपंच भुनेश्वरी ठाकुर से लगातार संपर्क करने की कोशिश किया गया परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं की।
ग्राम पंचायत कसही कला के पंचायत सचिव बालचंद डरसेना ने कहा ग्रामीणों से शिकायत मिली है केसिंग पाइप उपलब्ध हो चुके हैं 3 दिवस के अंदर सुधार लिया जाएगा। महिला पंच- ग्राम बोरी के वार्ड नंबर 12 के पंच रूपा बाई साहू का कहना है कि पूर्व में पंचायत प्रस्ताव हो चुका है ठीक करने को लेकर लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है दूषित पानी पीने ग्रामीण मजबूर हो गए।