Chhattisgarh: आज बंद रहेगा बिलासपुर, सभी वर्गों और व्यापारिक संगठनों का मिला समर्थन…

0
206

बिलासपुर: बिलासपुर की जनता के लिए देश के अधिकाधिक शहरों से कनेक्टिविटी वाली विमान सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही हवाई सेवा संघर्ष समिति ने आज शुक्रवार 7 अप्रैल को बिलासपुर बंद का आह्वान किया है। हवाई सेवा समिति के इस आह्वान को शहर के सभी सामाजिक व्यापारिक संगठनों और तमाम वर्गों ने अपना स्वस्फूर्त समर्थन दिया है।

इस व्यापक समर्थन को देखते हुए यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि हवाई सेवा संघर्ष समिति के आज के बंद को जबरदस्त सफलता मिल रही है। व्यापारी संगठनों के समर्थन को देखते हुए आज बंद के पक्ष में शनिचरी, तिफरा सब्जी मंडी, बृहस्पति बाजार बुधवारी बाजार गोल बाजार सदर बाजार मुंगेली नाका, मंगला चौक सरकंडा और तेलीपारा तथा पुराना बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न इलाकों में मौजूद दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगै।

बिलासपुर हवाई सेवा संघर्ष समिति के प्रयासों से चकरभाठा से शुरू हुई विमान सेवा को और अधिक सुविधाजनक तथा अनेक शहरों से संपर्क वाली सेवा बनाने की जगह उड्डयन विभाग तथा उसके कर्ता-धर्ताओं के द्वारा तरह-तरह के अडंगे लगाए जा रहे हैं।

कभी रायपुर की तुलना में बिलासपुर से दिल्ली का किराया दोगुना कर दिया जा रहा है। तो कभी यहां आने वाली और यहां से जाने वाली फ्लाइट को एकाएक रद्द अथवा डायवर्ट कर दिया जाता है। इससे बिलासपुर के लोगों में व्याप्त आक्रोश को स्वर देने के लिए हवाई सेवा संघर्ष समिति के द्वारा आज इस बंद का आह्वान किया है।

सर्वश्री विजय वर्मा, महेश दुबे टाटा, देवेंद्र सिंह, बद्री यादव, राजेंद्र शुक्ला सुधांशु मिश्रा, सुदीत श्रीवास्तव मनीष अग्रवाल अनिल गुलहरे और समीर अहमद समेत अनेक सामाजिक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा बंद को सफल बनाने के लिए शहर के सभी लोगों वर्गों से आव्हान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here