बालोद: शासन-प्रशासन शिक्षा स्तर को ऊंचा स्तर पर ले जाने अनेक योजनाएं संचालित कर अशिक्षित बच्चों को शिक्षित करने लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर रहे, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में 10 प्रतिशत छात्राएं इन सभी बातों व योजनाओ से अनभिज्ञ होकर सीधे गुंडागर्दी में उतर कर स्वयं व शाला का नाम बदनाम करने में तुले हुए होते है। ऐसा ही मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पीपरछेड़ी में घटना घटित हुआ है।
जहां शुक्रवार को ग्राम पीपरछेड़ी में समस्त ग्रामवासियों की सहयोग से अखण्ड रामायण का आयोजन चल ही रहा था वही दुसरी ओर ग्राम की नियमो का उलंघन करते हुए शालेय परिसर पर DJ के माध्यम से गणेश विसर्जन का सिलसिला चलता रहा।उसी दरमियान 9वी कक्षा के कुछ उपद्रवी छात्रों ने सर्जिकल ब्लेड से उपसरपंच के पुत्र को आपसी रंजिश के चलते जान से मारने की कोशिश की गई तथा शक के दायरे में एक छात्र की जमकर धुलाई कर दी गई, उक्त मामले की जानकारी मिलते ही आक्रोशित होकर पिता ने अपने पुत्र की सुरक्षा को लेकर बालोद सिटी कोतवाली थाने में शिकायत कर दी।सर्जिकल ब्लेड आखिर कहा से आया और किसने उपसरपंच के पुत्र पर हमला किया अभी तक कुछ कहा नही जा सकता।
ज्ञात हो कि शुक्रवार की घटना को अंजाम देने में आपराधिक प्रवित्ति के छात्र सफल तो हो गए लेकिन मामलों को सुलझा पाने में आजपर्यंत तक न शिक्षा विभाग किसी प्रकार की उग्र कदम उठाए और न ही शाला प्रबंधन समिति कुछ कर पाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ उपद्रविय छात्राएं स्कूलों में पढ़ने नही गुंडागर्दी करने जाते है,उक्त घटना से सभी शिक्षक अनभिज्ञ है,,,
गणेश प्रतिमा स्थापना व Dj न लगाने बच्चों को बोला गया था फिर भी मेरे बातों को नजरअंदाज करते हुए शाला नायक व अन्य पदाधिकारीयो ने चंदा एकत्रित कर गणेश प्रतिमा व Dj लगाया,DJ न लगा होता तो शायद इस प्रकार की घटनाएं हमारे स्कूल में घटित भी नही होता।आगे की अग्रिम कार्यवाही के लिए मंगलवार को शाला प्रबंधन समिति की बैठक आहूत की जावेगी।
*एन.के.मण्डावी प्राचार्य*
*शास.उच्च.माध्य.विद्या पीपरछेड़ी*
पीपरछेड़ी घटनाओं के बारे में मुझे कोई जानकारी नही है,सोमवार को सभी प्राचार्यो की आवश्यक मीटिंग बालोद में था उस दरमियान भी प्राचार्यों ने मुझे किसी प्रकार की कोई जानकरी नही दी,जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा
*जिला शिक्षा अधिकारी बालोद*