रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट से एक और बड़ी खबर आई है। सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं के फीस माफ कर दिए हैं। बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य लोक सेवा आयोग और व्यापम से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं की कोई फीस अब बेरोजगार छात्रों को नहीं देना होगा।
इस साल का बजट पूरी तरह पीपल फ्रेंडली बनाने की कोशिश की गई है उसके तहत पहले पुरानी कर्मचारी पेंशन योजना लागू की गई इसके बाद अब बेरोजगार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के शुल्क माफ कर दिए गए हैं। इसके अलावा भी बहुत सारी योजनाओं की घोषणा सरकार ने की है।