Chhattisgarh: चकरभाठा पुलिस की कार्यवाही: अपहरण का आरोपी बरगढ़ ओडिसा से गिरफ्तार

Must Read

आरोपी- राकेश मलिक पिता बाबली मलिक उम्र 24 वर्ष निवासी बरगढ़ वार्ड क्रमांक 19 तीरथ नगर थाना टाउन बरगढ (उड़ीसा)

प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उनकी बेटी दिनांक 31/03/22 को काफी समय से घर नही आई है, आस पड़ोस तथा रिश्तेदारों में पता करने पर भी पता नही चला। अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर व्यपहरण किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन प्राप्त कर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट बिलासपुर से तकनीकी जानकारी एकत्र कर तत्काल चकरभाठा थाना से पुलिस टीम रवाना की गयी और अपहृत बालिका को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है।

अपहृत बालिका को राकेश मलिक बरगढ़ उड़ीसा द्वारा व्यपहरण करना पाया गया, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्यवाही में ACCU प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी चकरभाठा मनोज नायक, उनि प्रभाकर तिवारी, सउनि विजय एक्का, नुरुल कादिर, विकास राठौर, जितेंद्र जाधव, मुकेश वर्मा महिला आर. दुर्गा ओग्रे का योगदान रहा।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles