Chhattisgarh : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री भईया लाल राजवाड़े के निवास पहुँच कर उनके पुत्र व जिला पंचायत सदस्य रहे स्वर्गीय विजय राजवाड़े के तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल हुए।
Chhattisgarh : श्रद्धांजलि अर्पित
मुख्यमंत्री बघेल ने स्वर्गीय विजय राजवाड़े के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
Also Read : Chhattisgarh Narva Vikas: वर्ष 2021-22 में कैम्पा मद से 392 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु परमात्मा से प्रार्थना की। (Chhattisgarh) नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह और संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े भी इस अवसर पर उपस्थित थे।