Chhattisgarh : प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती 2023 की दावा-आपत्ति 25 अगस्त शाम 5 बजे तक

0
339
Chhattisgarh : प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती 2023 की दावा-आपत्ति 25 अगस्त शाम 5 बजे तक

रायपुर ( Chhattisgarh) 24 अगस्त 2023 : प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती 2023 के लिए दावा-आपत्ति 25 अगस्त शाम 5 बजे तक कार्यालय प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायपुर में उपस्थित होकर प्रस्तुत किया जा सकता है।

संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएं, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती 2023 में क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर स्तर पर दस्तावेज सत्यापन के उपरांत पात्र, अपात्र एवं होल्ड की दावा आपत्ति की सूची कार्यालय संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएं क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायपुर के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : कैम्पा: वर्ष 2022-23 के अंतर्गत 300 करोड़ रूपए से 29 लाख से अधिक संरचनाओं का निर्माण जारी

जो अभ्यर्थी दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते हैं, वे 25 अगस्त शाम 5 बजे तक कार्यालय प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायपुर में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण) ने बताया कि प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत अंतिम सूची 26 अगस्त को शाम 4 बजे तक सूचना पटल पर चस्पा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here