spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: चलती ट्रेन से कोयला चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 हजार किलो...

Chhattisgarh: चलती ट्रेन से कोयला चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 हजार किलो कोयला जब्त…

अंबिकापुर: चलती ट्रेन से कोयला उतारकर उसे बेचने के मामले में आरपीएफ ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. बिलासपुर जोन के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के आरपीएफ कमांडेंट दिनेश सिंह तोमर के नेतृत्व में अंबिकापुर आरपीएफ पोस्ट ने ये कार्रवाई की है.

जिसमें 2000 किलो कोयला जब्त किया गया है, इस मामले में कोयला ट्रेन से उतारकर बेचने वाले आरोपियों के साथ खरीदने वाला रिसीवर भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक निरीक्षक एस मिंज बल सदस्यों के साथ भटगांव करंजि के मध्य KM/No 10/BC के पास समय 03:05 बजे से गुप्त निगरानी के दौरान T/No N/BRS से चार व्यक्ति कोयला चोरी करते रंगे हाथ पकडे गए जिनका नाम (1) शिव मंगल (2) जगदीश (3) लक्ष्मन राजवाडे (4) भारत राजवाडे बताया जा रहा है. इनके कब्जे से 25 बोरी कोयला और 2 बाइक जब्त कर उनकी निशानदेहि पर ईट भट्ठी संचालक पिरोहित राजवाडे के यहां दबिश दी गई.

जहां 15 बोरी रेलवे का कोयला जप्त किया गया. कारवाई उपरांत सभी को 3(a)RP(up)Act के तहत गिरफ्तार कर पोस्ट लाकर उनके विरुध अपराध क्रमांक 10/24 दिनांक 13/05/24 धारा 3(a)RP(up)Act का मामला पंजीबध किया गया. जब्त कोयला का कुल वजन 2000 KG बताया जा रहा है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img