spot_img
HomeBreakingChhattisgarh : कलेक्टर अजीत वसन्त ने गरांजी स्थित निर्माणाधीन छात्रावास का किया...

Chhattisgarh : कलेक्टर अजीत वसन्त ने गरांजी स्थित निर्माणाधीन छात्रावास का किया निरीक्षण

नारायणपुर, 15 अप्रैल 2023 : कलेक्टर अजीत वसन्त ने आज यहां नारायणपुर स्थित गरांजी में 500 सीटर बालक एवं कन्या हॉस्टल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि इस छात्रावास को तत्काल पूरा करने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि विद्युत विभाग से तत्काल ट्रंासर्फामर लगवाने की व्यवस्था करें और इस छात्रावास का छात्रों के रहने के लिए उपलब्ध करायें।

उन्होने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से कहा कि जो भवन पूर्णता की ओर है और उन्हे एजेंसियों द्वारा हेण्डओवर नही किया गया है उन भवनों की सूची उपलब्ध कराने के लिए संबंधित एजेंसियों को पत्र लिखें और तत्काल सूची उपलब्ध करायें। उन्होने नारायणपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी आंगनबाड़ी एवं अन्य ऐसे ही भवन जो निर्माण पश्चात हेण्डओवर नही हो पायें है

यह भी पढ़ें:-CG Naxsal Attack: नक्सलियों ने निर्माणधिन मोबाइल टॉवर में लगाई आग, कई लोग भीतर फंसे…

उनकी सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, एसडीएम ओरछा प्रदीप वैद्य, डिप्टी कलेक्टर सुमीत गर्ग, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी घनश्याम जांगड़े उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न कक्षों का अवलोकन भी किया। उन्होने विद्युत विभाग के माध्यम से छात्रावास केम्पस में शीघ्र ट्रांसर्फामर लगवाने की बात कही। उन्होने सहायक आयुक्त आदिवासी से कहा कि इन छात्रावासों में कहा कहा के और किन किन कक्षाओ के छात्र रहेंगे उनका विवरण तैयार करें ताकि आगामी शिक्षा सत्र् से छात्रों के रहने की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

उन्होने छात्रावास में रखे सामानों को विभिन्न आश्रम एवं छात्रावासों में एक सप्ताह के भीतर वितरण करने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी कहा कि निर्माण एजेंसियों को तब तक अंतिम भुगतान तभी किया जावे जब निर्माण एजेंसियों द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण कर भवन संबंधित विभाग को हेण्डओवर हो जाए।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में स्व सहायता समूहों द्वारा गोबर पंेट का पर्याप्त निर्माण किया जा रहा है। जिले की सभी निर्माण एजेंसिया निर्माण कार्याे में रंगाई पोताई में इन्हीं गोबर पेंट का उपयोग करना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img