Chhattisgarh: कांग्रेस विधायक डॉ. विनय जायसवाल का दर्द छलका, पढ़िए पूरी खबर…

0
243

चिरमिरी: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने हाल ही में अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। जिसमें 53 लोगों को चुनावी मैदान में उतारा है। इस सूची में कई विधायकों के नामों में बदलाव भी किया गया है। वहीं कई नेताओं को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी देखने को मिल रहा है। इसी बीच टिकट कटने से नाराज मनेन्द्रगढ़ के कांग्रेस विधायक डॉ. विनय जायसवाल का दर्द छलका है।

कल वे डांडिया कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा पांच साल हमने क्षेत्र के विकास के लिये काम किया। अब बोला जा रहा चिरमिरी के लोग मुझे पसंद नहीं करते। कहा मेरा दुर्भाग्य है मुझे कहा गया टिकट नहीं दिया जायेगा। लोग आरोप लगाते हैं कि एक ही घर से महापौर और विधायक हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल ने लोगों से फ्लैश लाइट जलवाकर समर्थक मांगा है। कार्यकर्ताओं ने मंच से कहा कि यह बात दिल्ली तक जानी चाहिए कि गलत हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here