बालोद: कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान मैदानी स्तर पर पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा जिले में पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला स्तर, उपखण्ड एवं विकासखण्डवार कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के. धनंजय ने बताया कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बालोद में स्थापित किया गया है।
जिसके प्रभारी कुंदन राना सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (मोबाईल नम्बर 91-88839095081) हैं। विकासखण्ड डौण्डी एवं डौण्डीलोहारा हेतु प्रभारी नितिन ठाकुर सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (मोबाईल नम्बर 91-8878070001), विकासखण्ड बालोद एवं गुरूर हेतु प्रभारी श्री के.के. लिमजे सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (मोबाईल नम्बर 91-9406207430) और विकासखण्ड गुण्डरदेही हेतु प्रभारी श्री एस. आर. ठाकुर सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (मोबाईल नम्बर 91-9424237034) है।
उन्होंने बताया कि बालोद विकासखण्ड हेतु प्रभारी श्रीमती योगेश्वरी जोशी उपअभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (मोबाईल नम्बर 91-9753032694), गुरूर विकासखण्ड हेतु प्रभारी श्री चन्द्रहास चंद्रवंशी उपअभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (मोबाईल नम्बर ़91- 9424135918), डौण्डी विकासखण्ड हेतु प्रभारी श्री अनुज भुआर्य उपअभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (मोबाईल नम्बर ़91-9425200867), डौण्डीलोहारा विकासखण्ड हेतु प्रभारी श्री तेजराम सिन्हा उपअभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (मोबाईल नम्बर ़91-8085954233) और गुण्डरदेही विकासखण्ड हेतु प्रभारी श्रीमती तृप्ति ठाकुर उपअभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (मोबाईल नम्बर ़91-9109717327) व श्रीमती प्रियंका ध्रुव उपअभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (मोबाईल नम्बर ़91-9713545218) है। कार्यपालन अभियंता श्री धनंजय ने बताया कि उपरोक्त प्रभारियों से दर्शाए गए नंबर पर सम्पर्क न होने की स्थिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बालोद के सहायक अभियंता श्री कुंदन राना के मोबाईल नंबर 88839095081 पर सम्पर्क किया किया जा सकता है। बिगड़े हैण्डपंप की सूचना जनसाधारण द्वारा टोल फ्री नम्बर 18002330008 पर दी जा सकती है।