गैरक़ानूनी तरीके से संचालित हो रहे रेत खदान प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश में अनगिनत रेत खदान संचालित हो रहे हैं जो कि बिना परमिट बिना लीज के अवैध भंडारण व परिवहन अंतर राज्य भारी पैमाने पर प्रतिदिन की जा रही है वही बता दूं वाड्रफनगर ब्लॉक में भी कई जगह अन लीगल तरीके से रेत का भंडारण किया गया है और प्रशासन की मिलीभगत से प्रतिदिन उत्तर प्रदेश के लिए परिवहन की जा रही है.
रेत किसी और खदान से लोडिंग हो रही है पीठ पास किसी दूसरे खदान का लगाकर गाड़ियों को उत्तर प्रदेश भेज दी जा रही है जोया तो कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है या तो कर्मचारियों अधिकारियों के आंखों के सामने धूल झोंकने जैसी है वही ओवरलोड रेत के अवैध परिवहन के संबंध में बलरामपुर जिले के जिला सदस्य प्रतिनिधि श्री धीरज सिंह देव के नेतृत्व में धनवार बॉर्डर खनिज विभाग के बगल में पंडाल लगाकर लगभग 6 दिनों तक अनवरत धरना प्रदर्शन जारी था.
इसी बीच में बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर मंडल के जनपद पंचायत सदस्य विनोद कुमार जायसवाल तथा भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री पुरंजय मिश्रा जी के नेतृत्व में बसंतपुर जमाई चौक पर अवैध रेत उत्खनन परिवहन को लेकर ही अनिश्चितकालीन धरना संचालित होने लगा इसी बीच में जिले के अपर कलेक्टर वाड्रफनगर अनुभाग के एसडीएम साहब एसडीओपी साहब तथा तहसीलदार साहब व बसंतपुर थाना प्रभारी कृष्णा पाटिल जी के मार्गदर्शन में धरना प्रदर्शन कारियों को आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करने को कहीं गई साथ ही ओवरलोड रेप परिवहन में लगे हुए वाहनों के ऊपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी एक भी गाड़ियों ओवरलोड नहीं चलेंगी.
आप सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन है की प्रशासन को 2 दिन का समय दिया जाए हम लोग ओवरलोड गाड़ियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए दंडित करेंगे जिस बात को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे जनप्रतिनिधियों ने धरना समाप्त कर दिया वही धरना खत्म होते ही ओवरलोड गाड़ियों की तांता लगना शुरू हो गई और प्रतिदिन 50 से लेकर 75 ट्रक गाड़ी ओवरलोड लेकर उत्तर प्रदेश जा रही हैं प्रशासनिक अधिकारियों का आश्वासन कारगर नहीं दिखाई दे रही है जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश को प्रतिदिन लाखों रुपए की राजस्व की क्षति उठानी पड़ रही है अब यह स्पष्ट हो गया है यह गोरखधंधा रुकने वाला नहीं है
ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा
बसंतपुर से संवाददाता देवकृष्ण पांडे