Chhattisgarh crime: महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के लहरौद वार्ड क्रमांक आठ में सुबह साढ़े 11 बजे एक राइस मिलर्स लूट का शिकार हुआ। बताया गया है कि राइस मिलर पप्पू चौधरी बाहर से अपने घर लौट रहा था। उसके घर के पास ही पल्सर बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और पप्पू की गाड़ी रोककर उसे बात में उलझाया, जबकि दूसरे ने कार से बैग निकाला। दोनों हेमलेट पहने हुए थे। बताया गया है बैग में 19 लाख 20 हजार रुपये थे। घटना की सूचना पर एसपी विवेक शुक्ल पहुंचे। पुलिस विवेचना जारी है।