Chhattisgarh: कुंए में कार सहित लापता सभी लोगों की मिला शव, पढ़िए पूरी खबर

0
278

कांकेर: शादी समारोह में शामिल होनें आए चार लोगों के लापता मामले में आज उस वक्त नया मोड आ गया जब एक कुंए में कार सहित लापता सभी लोगों को शव मिला। इनमें से तीन पुरूष व एक महिला शामिल है। साथ ही कार से एक बैग भी बरामद हुआ है। कुंए में शव मिलने की खबर से घटना स्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कांकेर के एनएच 30 से तकरीबन 15 मीटर दूर स्थित एक कुंआ में हाईवे से कार सहित चार लोगों को अचानक गायब होनें वाले सभी लोगों के शव मिलने से हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर चारों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा।

बताया जा रहा है कि कोंडागांव से सपन कुमार सरकार अपनी पत्नी रीता सरकार, उनके भाई विश्वजीत अधिकारी और अन्य रिश्तेदार हजारी लाल ढाली के साथ शादी समारोह में शामिल होनें कांकेर आए हुए थे। सभी मृतक ओडिसा के रहने वाले हैं। ये सभी शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपनी कार से घर लौट रहे थे। इसी बीच शनिवार रात तकरीबन 10 बजकर 40 मिनट पर दुधावा चैक पार करने के बाद जंगलवार कॉलेज के पास चारों के मोबाइल कॉल करने पर बंद बताने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here