spot_img
HomeBreakingChhattisgarh : कैंसर से जूझ रहे परिवार के मुखिया की हुई मौत,...

Chhattisgarh : कैंसर से जूझ रहे परिवार के मुखिया की हुई मौत, दो मासूम बेटियों ने दी मुखाग्नि, मदद की दरकार

बालोद (Chhattisgarh) । गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम भुसरेंगा में कैंसर से जूझ रहे पिता मिथिलेश उर्फ मल्लू साहू की गुरुवार को मौत हो गई। परिवार में वे एक मुखिया थे। घर के लोगों का लालन-पालन करते थे। लेकिन उनकी मौत से परिवार के सामने गंभीर आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। उनके दो बेटियां हैं। जिसमें 7 साल की एक बेटी भावना तो दूसरी बेटी जिज्ञासा 4 साल की है।

इन दोनों बेटियों ने पिता के शव को मुखाग्नि दी। परिवार की जिम्मेदारी अब इन बच्चों की मां यानी उनकी पत्नी राधाबाई पर आ गई है। तो बच्चों के साथ राधा अब मुसीबतों से घिर गई है। और शासन प्रशासन से मदद की मांग की है। बताया जाता है कि मिथिलेश उर्फ मल्लू साहू कैंसर से पीड़ित थे। और कई जगह इलाज भी करवा रहे थे। पर ठीक ना हो पाए। डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया था।

Chhattisgarh

जिसके चलते उनकी मौत हो गई। कैंसर के इलाज में इस परिवार को काफी आर्थिक नुकसान भी हुआ। पर जान नहीं बची। घर की माली हालत बहुत खराब है। ग्रामीणों ने भी अपने स्तर तक कुछ मदद की है लेकिन शासन प्रशासन और विधायक सहित मुख्यमंत्री से इस परिवार को मदद की दरकार है। परिवार में मृतक मिथिलेश के तीन भाई हैं। लेकिन वे अलग रहते हैं।

बड़ा भाई अलग मकान में रहता है। तो एक भाई इन्हीं के साथ रहता था। पर उनकी भी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। कुल मिलाकर मिथिलेश की मौत के बाद उनकी पत्नी पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img