Chhattisgarh : महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013, के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन तारकेश्वर सिन्हा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी जांजगीर-चांपा की अध्यक्षता में किया गया.
कार्यक्रम के शुभारंभ में कार्यशाला में उपस्थित समिति के अध्यक्ष/सदस्यों से परिचय प्राप्त किया गया. उक्त कार्यक्रम में अनुपमा सिंह कंवर संरक्षण अधिकारी नवाबिहान महिला एवं बाल विकास जांजगीर-चांपा के द्वारा उक्त अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई . कार्यशाला में खुली परिचर्चा के माध्यम से उपस्थित समिति के अध्यक्ष/सदस्यों के द्वारा उक्त संबंध में विचार व्यक्त किया गया.
Chhattisgarh : प्रशिक्षण/कार्यशाला कार्यक्रम में
प्रशिक्षण/कार्यशाला कार्यक्रम में इन्दुप्रभा कंवर, एवं सु धर्मलता साहू तकनीकी शिक्षा जांजगीर, मनीषा यादव सहायक जिला अभियोजन अधिकारी जांजगीर, डां मंजू खेरवार पशु चिकित्सा सहायक जांजगीर, कु. साधना मार्शल वन विभाग, कल्पना सिन्हा, जिला एवं सत्र न्यायालय जांजगीर, इला चौधरी, आदिवासी विकास जांजगीर, कनकलता राम अधीक्षक, संतोषी वैष्णव सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें. कार्यक्रम के अध्यक्ष के अनुमति से अनुपमा सिंह कंवर संरक्षण अधिकारी द्वारा उपस्थित थीं.