दुर्ग: दुर्ग जिले में रविवार को 40 से ज्यादा ताबड़तोड़ कबाड़ीओ के ऊपर छापामार कार्रवाई के बाद आज दूसरे सोमवर के दिन भी जारी रही। 21 लोगों की गिरफ्तारी के बाद आज फरार कुछ और कबाड़ियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें कबाड़ियों का सरगना ललित कबाड़ी और सुखचंद को जामुल पुलिस ने धरदबोचा।
कल दुर्ग पुलिस ने 40 से ज्यादा जगहों पर कार्रवाई की थी जिसके बाद 21 लोगों की गिरफ्तारी हो सकी थी पर आज दूसरे दिन फरार अन्य कबाड़ियों की खोज जारी है। एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि इन सभी के पास से ज्यादातर चोरी का ही सामान पकड़ा गया है जो करोड़ो में है। फिलहाल गोदामो को सील कर दिया गया हैं। जिसे न्यायालय से आदेश मिलने के बाद ही खोला जाएगा।