Chhattisgarh: दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुई भिड़ंत, जमकर कैसा हुआ पथराव, वाहन और डीजे में तोड़फोड़

Must Read

बिलासपुर: अगर पुलिस की फेसबुक पोस्ट को माने तो बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन पूरी तरह शांतिपूर्ण और दूसरों को उसके साथ संपन्न हुआ। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे आज सुबह-सुबह दुर्गा विसर्जन के दौरान का ही बताया जा रहा है। इस वीडियो में दुर्गा विसर्जन की झांकियों और डीजे को ले जा रहे वाहनों पर कुछ लोग जोरदार पथराव करते नजर आ रहे हैं।

इस वायरल वीडियो को बिलासपुर का ही बताया जा रहा है। कायदे से पुलिस को इस वीडियो की जांच कर यह पता लगाना चाहिए कि यह वीडियो कब का और कहां का है..? और यदि यह बिलासपुर के दुर्गा विसर्जन के दौरान का तो पुलिस को इस पूरे मामले की जांच कर वाहनों पर पथराव और तोड़फोड़ करने वाले दोषियों की गिरफ्तारी में देर नहीं करनी चाहिए।

वैसे तो दुर्गा विसर्जन के दौरान पूरी रात पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी दुर्गा विसर्जन को शांतिपूर्वक निपटाने में पूरी रात डटे रहे। लेकिन तब यह घटना कितने बजे हुई और कहां की है..? इसी तरह वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव करने वाले कौन हैं..? उनकी भी पहचान होनी चाहिए। कहा तो यह भी जा रहा है कि दो पक्षों के बीच हुई झड़प और वाहनों पर जमकर पथराव और तोड़फोड़ की वारदात में कुछ महिलाएं भी शामिल रही।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles