Chhattisgarh: जंगली हाथियों ने ग्रामीणों पर किया हमला, एक तो भागा लेकिन दूसरे की नहीं बची जान…

0
185

रायगढ़: शुक्रवार की देर रात फसल रखवाली करने जा रहे 2 ग्रामीणों का जंगली हाथियों के दल से अचानक सामना हो गया। जिसके बाद जंगली हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया वहीं एक अन्य ने किसी तरह भागकर जान तो बचा ली लेकिन वह भी घायल हो गया है, जिसे खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के छाल रेंज के हाटी-सिथरा के बीच रनाई नामक खेत के पास बीती रात तकरीबन 10 बजे गांव के ही 2 ग्रामीण पवन राठीया और राजेन्द्र राठीया फसल रखवाली करने खेत की तरफ पहुंचे ही थे कि उनका जंगली हाथी के दल से सामना हो गया। अचानक हाथी को सामने देख दोनों ग्रामीणों के पैरों तले जमीन सरक गई, जिसके बाद जंगली हाथी ने पवन राठिया पर हमला कर दिया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

पवन के साथ एक अन्य युवक राजेन्द्र राठीया जो एलिफेंट ट्रैकर भी है वह हाथी से अपनी जान बचाने में कामयाब रहा परंतु इस घटना में उसका एक पैर टूट गया है। साथ ही साथ शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगने की वजह से उसे उपचार हेतु खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। बहरहाल इस घटना के बाद वन विभाग एवं संबंधित थाने की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here