कोरबा: पर्यावरण संरक्षण मंडल ने पसान के दर्रीपारा में अवैध रुप से संचालित वेचिंग प्लांट को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है। विभागीय अनुमति के बिना संचालित हो रहे प्लांट के कारण क्षेत्र में प्रदूषण फैलने की आशंका काफी बढ़ गई है यही वजह है,कि नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया हैं। निर्धारित अवधी के भीतर प्लांट प्रबंधन द्वारा जवाब नहीं दिया गया तो वैधानिक कार्रवाई भी की जा सकती है।
कोरबा-पेंड्रा जिले की सीमा में मौजूद ग्राम पंचायत पसान के दर्रीपारा में संचालित वेचिंग प्लांट को पर्यावरण संरक्षण मंडल ने नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है। ईलाके में अवैध रुप से प्लांट का संचालन हो रहा है जिसकी शिकायत पंचायत की तरफ से भी की गई थी लेकिन स्थानीय प्रशासन की तरफ से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।
यही वजह है,कि पर्यावरण विभाग को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। मेसर्स शिवशंकर इंजीनियरिंग के द्वारा प्लांट का संचालन किया जाता है जिसके द्वारा विभाग से जल और वायु प्रदूषण संबंधी लाईसेंस नहीं लिया गया है। प्लांट के पास ही प्राथमिक स्कूल का संचालन होता है जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। निर्धारित अवधी तक नोटिस का जवाब नहीं देने पर प्लांट प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।