Chhattisgarh: एक हजार रुपए के लिए पूर्व सैनिक ने बैंक कर्मी पर चलाई गोली…

Must Read

रायगढ़: एक हजार रुपए के लिए एक्स आर्मीमेन के गोली चलाने का मामला सामने आया है. पूरा मामला रायगढ़ के पुसौर थानाक्षेत्र के पुटकापुरी ब्लॉक का है. जानकारी के मुताबिक पुसौर ब्लॉक के पुटकापुरी में पूर्व सैनिक ने स्माल फाइनेंस बैंक कर्मी पर गोली चला दी. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुसौर थाने में की है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत आईपीसी की धारा 307 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में छोटे लोन देने वाली कंपनी के एजेंट रोहित पटेल ने एक्स पूर्व सैनिक डमरूधर मिश्रा से 10 हजार उधार लिए थे. रोहित के मुताबिक उसने ब्याज समेत पूरी राशि लौटा दी. वहीं डमरू के हिसाब से एक हजार बाकी थे. ये पैसे लिए जाने का मामला 2017 का बताया जा रहा है.

लेकिन कुछ दिन से वह रोहित से तगादा कर रहा था. रविवार सुबह 11 बजे वह गांव के पान ठेले पर खड़ा था. डमरू आया और उसने एक हजार रुपए मांगे. रोहित ने कहा कि वह पूरे पैसे दे चुका है और कुछ भी शेष नहीं है. वह रुपए नहीं देगा. इतना सुनने के बाद डमरू भड़क गया. उसने अपने पास रखी बंदूक से गोली चला दी. रोहित ने किसी तरह खुद को बचाया. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles