spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: राखी उत्सव की पूर्वसंध्या पर जुपिटर पब्लिक स्कूल में उत्सव का...

Chhattisgarh: राखी उत्सव की पूर्वसंध्या पर जुपिटर पब्लिक स्कूल में उत्सव का माहौल

गरियाबंद: फिंगेश्वर के जुपिटर पब्लिक स्कूल में रक्षा बंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में राखी सज्जा एवं थाल सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकतर बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिए। छोटे-छोटे बच्चों ने सुंदर, मनमोहन राखियाँ व थाल सजाकर तैयार किये। कक्षावार लड़कों को बैठाकर उन्हें चंदन, ग़ुलाल का तिलक लगाकर हाथों में राखी बाँधकर बहनों ने मिठाई खिलाये। लड़कों ने भी अपने क्लास के बहनो को पेन, पेंसिल तथा चॉकलेट जैसे सुंदर गिफ्ट देकर माहौल को उल्लास और आनन्दमय बना दिये। सभी ने इस कार्यक्रम का आनंद उठाये।

इस अवसर पर संस्था के संचालक श्री जितेंद्र सर ने भाई-बहन के इस पवित्र पर्व में एक-दूसरे की रक्षा, सम्मान व रिश्तों की गरिमा बनाये रखने की प्रेरणादायक संदेश देने के साथ रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कक्षा शिक्षक श्रीमती शशि श्रीवास्तव, श्रीमती गीता ध्रुव, श्रीमती सोनवानी मैडम, श्रीमती रुपाली यादव, धनेश्वरी मार्कण्डेय, प्रियंका साहू, उपासना यादव, जनकलाली शुक्ला, रूपा साहू, टकेश्वरी साहू, ओमन बंजारे, दिव्या ध्रुव, रश्मि साहू, रूपेश्वरी मैडम किशन साहू, मोहनी दीदी, धनेश्वरी दीदी सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img