धमतरी: ढाबे में मारपीट के दौरान कुरूद युवा मोर्चा अध्यक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया गया मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो कि धमतरी के रहने वाले है पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की रात कुरूद स्थित छत्तीसगढ़ ढाबे में धमतरी के तीन युवक ऋषभ सोनी बिट्टू उर्फ कृष्णा नायक और मनीष साहू खाना खाने के लिए गए हुए थे.
जो कि ढाबे में किसी बात को लेकर हंगामा भी कर रहे थे इस दौरान ढाबे में कुरूद युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुराग चंद्राकर भी मौजूद था जो युवकों को हंगामा करने से मना किया इसी बात पर युवक गुस्से में आ गए और धारदार हथियार से उस पर हमला बोल दिये हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुआ है.
जिसे रायपुर रिफर किया गया है। इधर घटना की सूचना के बाद पुलिस रात में ही हरकत में आ गई थी और एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया था एसडीओपी श्री पटेल ने बताया कि मामले में तीनो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर धारा 326 के तहत कार्यवाही की जा रही है।