कोरबा: कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी की बोगी में आग लग गई। जिसके बाद स्टेशन पर ही अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद स्टेशन मास्टर ने दमकल वाहन और 112 को इस घटना की सूचना दी है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कोयला को नीचे गिराकर आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोरबा स्टेशन का है। फिलहाल मालगाड़ी पर आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।