संवाददाता देव कृष्णा पांडे
बलरामपुर: डीएफओ बलरामपुर श्रीमान विवेकानंद झा साहब के निर्देशन में वन विभाग के कर्मचारी ने 36 नाग ताज कटा हुआ लड़कियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्गीय हरिओम चंद पिता स्वर्गीय राधेश्याम अग्रवाल के द्वारा लगभग 50 वर्ष पूर्व शासकीय भूमि पर कब्जा कर खेती-बाड़ी का काम किया करते हैं उक्त भुमी को लुटने के फिराक में आदीवासीसमुदाय के कुछ लोगों के द्वारा जंगल से भारी मात्रा में कच्ची लकड़ियों को काट कर उक्तभुमिपर खुंटा गाण कबजाकिया जा रहा था.
जिसकी जान कारी मिलने पर पुर्व कब्जा धारी पवन कुमार एवं श्रवण कुमार अग्रवाल के द्वारा बलरामपुर डीएफओ श्रीमान विवेकानंद झा साहब को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई जानकारी प्राप्त होते ही बलरामपुर जिले के डीएफओ श्री मांन झा साहब ने वाड्राफनगर रेंजर को तत्काल मामले की सूक्ष्मता से जांच करते हुए जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया.
श्रीमान डीएफओ महोदय के आदेश के परिपालन में वाडफ नगर वन विभाग के अमले के द्वारा मौका जांच कर 36नग ताजाकटाहुआ कँडी जप्त कर पंचनामा तैयार कर लड़कियों को वाड्राफनगर रेंज में ले जाया गया है इस संबंध में वाड्राफनगर रेंजर् से दूरभाष के माध्यम से जानकारी लिया गया तो रेंजर साहब के द्वारा वन विभाग के नियम अनुसार अवैध कटाई व अवैध कब्जा करने वाले के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।