Chhattisgarh:: छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा 4 नए प्रकोष्ठों का गठन कर चेयरमैन की नियुक्ति जारी कर दी गई है. भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोलकुंडा भारतीय युवा कांग्रेस की सचिव व छत्तीसगढ़ सह प्रभारी एकता ठाकुर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी के सहमति सेयुवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सचिव के खिलाफ 420 का मामला पंजीबद्ध
Chhattisgarh: भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवासन ने पदाधिकारियों को नियुक्त किया है.छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अशरफ हुसैन ने मीडिया को बताया कि युवा कांग्रेस द्वारा 4 नए प्रकोष्ठ बनाए गए हैं.
जिसमें हिमानी वासनिक को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, अर्जित तिवारी को विधि प्रकोष्ठ, संजीव नेताम को सूचना का अधिकार (RTI) प्रकोष्ठ और आकाश राव को खेल प्रकोष्ठ का चेयरमैन बनाया गया है. ये सभी पूरे प्रदेश का दौरा कर शीघ्रातिशीघ्र अपनी कार्यकारिणी बनाने के लिए निर्देशित हैं और अपने क्षेत्रों में अभिरुचि रखने वाले ऊर्जावान युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे.